विज्ञापन

Rajasthan: नर्सिंग ऑफिसर ने अस्पताल में ही मनाया जन्मदिन, केक काटा, दोस्तों के साथ पार्टी की

नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र स्वामी ने अस्पताल के वार्ड में ही अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. इस दौरान केक काटा गया और पार्टी आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल के कर्मचारी नहीं, बल्कि बाहर से बुलाए गए लोग शामिल थे.

Rajasthan: नर्सिंग ऑफिसर ने अस्पताल में ही मनाया जन्मदिन, केक काटा, दोस्तों के साथ पार्टी की
अपस्ताल में केक काटता नर्सिंग अफसर (सफ़ेद शर्ट में)

Bansur Rajasthan: राजस्थान के बानसूर के रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही की हदें पार हो गईं! यहां नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र स्वामी ने अस्पताल के वार्ड में ही केक काटकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वार्ड के अंदर केक काटा जा रहा है और कुछ बाहरी लोग भी मौजूद हैं.

चौंकाने वाली बात तो ये है कि खुद कर्मचारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और अब ये वीडियो वायरल हो गया
है. जब CHC प्रभारी राहुल लाटा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं हैं. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित कर्मचारियों को मौखिक रूप से भविष्य में ऐसा न करने के लिए बोल दिया है. अगर भविष्य में ऐसा होता है तो कार्रवाई की जायेगी.

क्या है पुरा मामला?

बानसूर क्षेत्र के रामपुर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र स्वामी ने अस्पताल के वार्ड में ही अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. इस दौरान केक काटा गया और पार्टी आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल के कर्मचारी नहीं, बल्कि बाहर से बुलाए गए लोग शामिल थे.

मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल 

हैरानी की बात यह रही कि जितेन्द्र स्वामी ने इस पूरे आयोजन का वीडियो खुद बनाकर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर साझा कर दिया, जो अब वायरल हो गया है. गौरतलब है कि नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ़ पहले भी अलवर जिला अस्पताल में दारू पार्टी करने और मारपीट का मामला सामने आ चुका हैं. वीडियो में अस्पताल के अंदर पार्टी होती साफ नजर आ रही है, जिससे न सिर्फ अस्पताल की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

CHC प्रभारी ने क्या कहा ? 

बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है. जब इस मामले को लेकर CHC प्रभारी राहुल लाटा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मेरी संबंधित कर्मचारी से बात हुई है और मैने उन्हे मौखिक तौर पर भविष्य में ऐसा ना करने के लिए कहा हैं.

अगर आगे ऐसा होता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की निजी पार्टियां अस्पताल के नियमों और मरीजों की सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़ हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में सरपंचों के चुनाव के बाद नगर निकायों के चुनाव का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, अदालत ने सरकार से क्या कहा ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close