विज्ञापन

Rajasthan: पेट हाउस पालतू पशुओं के लिए अब नहीं सुरक्षित, लापता हुआ सुलतान और ऑस्कर की हुई मौत

जयपुर के झोटवाड़ा निवासी अमित कुमार वाधवा ने विद्याधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कर पेट हाउस पर अपने दो कुत्तों की मौत का आरोप लगाया है.

Rajasthan: पेट हाउस पालतू पशुओं के लिए अब नहीं सुरक्षित, लापता हुआ सुलतान और ऑस्कर की हुई मौत
ऑस्कर और सुलतान

Rajasthan News: जानवरों की देखरेख के लिए बने पेट हाउस ही पालतू पशुओं की मौत का कारण बन रहे हैं. जयपुर के झोटवाड़ा निवासी अमित कुमार वाधवा ने विद्याधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कर पेट हाउस पर अपने दो कुत्तों की मौत का आरोप लगाया है. अमित कुमार वाधवा ने बताया कि 18 मई को वे अपने परिवार के साथ रणथंभौर जा रहे थे. उन्होंने अपने दो पालतू कुत्तों को विद्याधर नगर स्थित जू जू पेट हाउस में देखभाल के लिए छोड़ा. 22 को जब वे वापस लौटे तो उनके भाई दोनों कुत्तों को लेने पेट हाउस गए. वहां एक कुत्ते ऑस्कर की हालत बहुत खराब थी. वहीं दूसरे कुत्ते सुल्तान का कुछ पता नहीं चला. 

ऑस्कर को लेकर वे नजदीकी अस्पताल गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सुल्तान के बारे में 24 मई पेट हाउस के संचालक ने बताया कि उसकी भी मौत हो गई है, उसे सवाई माधोपुर में दफना दिया गया है.

परिवार के सदस्य की तरह थे दोनों कुत्ते

ऑस्कर सेंड बर्नाड, सुल्तान तिब्बती मास्टिफ ब्रीड का कुत्ता था. इसकी कीमत लाखों में है. इन्हें पालना भी काफी खर्चीला है. लेकिन परिवार इन्हें अपने साथ रखता था. दोनों परिवार से काफी घुले मिले थे. तरुण वाधवा ने बताया कि हम बीते 5 साल से इन्हें परिवार के सदस्य की तरह रख रहे थे. इससे पहले जब हम बाहर गए तो पेट हाउस ने उन्हें अच्छे से रखा था लेकिन इस बार उन्होंने इसकी जान ले ली. अगर हमें पता होता तो हम जाते ही नहीं. 

घटना के बाद पेट हाउस बंद

इस घटना के बाद पेट हाउस संचालक प्रताप सिंह ने पेट हाउस बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. मामले की जांच की जा रही है. हमने पेट हाउस संचालक से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. घटना के बाद कई पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने पेट हाउस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऐसी जगहों पर निश्चिंत होकर अपने पालतू पशुओं को रखकर जाते हैं लेकिन अगर यहां ऐसी घटनाएं होंगी तो लोगों की समस्याएं बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पिंकसिटी को जल्द मिलेगी नई सौगात, 5 जून को हो सकता है नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी का उद्घाटन

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close