
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस अब अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी बीच उन्होंने 15 और 16 जुलाई को पूरे राज्य में अपराध रोकने और लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए बड़ा अभियान चलाया. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल की देखरेख में इस विशेष नाकाबंदी में 1519 जगहों पर सख्ती से जांच की गई. इस दौरान 80 हजार से ज्यादा दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच हुई.
3 हजार वाहनों के काटे चालान
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 3637 वाहन जब्त किए और 2428 चालान किए. इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 106 के तहत 35 वाहन भी जब्त हुए. यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई, जिसमें पुलिस ने 193 लोगों को गिरफ्तार किया और 767 लोगों को हिरासत में लिया.
अवैध गतिविधियों पर नकेल
इस अभियान में पुलिस ने कई कानूनों के तहत कार्रवाई की. 23 एफआईआर आर्म्स एक्ट, 79 आबकारी अधिनियम, 25 एनडीपीएस एक्ट और 85 अन्य कानूनों के तहत दर्ज हुईं. इन कार्रवाइयों से अपराधियों में डर का माहौल बना.
करोड़ों का माल बरामद
अभियान के दौरान कई बड़ी जब्तियां हुईं. उदयपुर में एक मिनी ट्रक से 700 किलो चांदी के गहने पकड़े गए, जो अहमदाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे थे. जीएसटी और आयकर विभाग को तुरंत सूचना दी गई. सीकर में 35 लाख रुपये नकद और 13 वाहन, झुंझुनूं में 19.49 लाख रुपये नकद, पाली में 12.95 ग्राम एमडी ड्रग्स और 6.3 लीटर देशी शराब, और प्रतापगढ़ में दो देशी पिस्तौल जब्त किए गए. अलवर में 140 वाहन, कोटा ग्रामीण में 106 गिरफ्तारियां और बीकानेर में 560 चालान दर्ज हुए.
पुलिस की प्रतिबद्धता
अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने पुलिसकर्मियों की तारीफ की और कहा कि यह अभियान अपराध के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस' नीति को दर्शाता है. उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने का वादा किया ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, हाइड्रो क्रेन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत