
Rajasthan News: राजस्थान एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां बाड़मेर शहर के सिणधरी सर्किल के पास एक हृदयविदारक हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई. घटना उस समय हुई जब एक हाइड्रो क्रेन ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार कर कुचल दिया जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक महिला की नहीं हो पाई पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली और रीको थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाइड्रो क्रेन को जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बाड़मेर के डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अभी तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है और इस दिशा में प्रयास जारी हैं.
पुलिस ने शव को पहुंचवाया अस्पताल
पुलिस के अनुसार हाइड्रो क्रेन सिणधरी रोड से बाड़मेर शहर की ओर आ रहा था. सर्किल से लगभग 100 मीटर पहले सड़क पार कर रही महिला को क्रेन ने कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और क्रेन को पुलिस ने जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही हादसे की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है. चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- SI पेपर लीक मामले में सरकार ने की मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की मांग, कोर्ट ने इनकार करते हुए दिया यह जवाब