Rajasthan Police controversial constable dismissed: झालावाड़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल शिवचरण को विवादों की वजह से बर्खास्त कर दिया गया है. कई गंभीर आरोपों के साबित होने के बाद पुलिसकर्मी बुरी तरह विवादों में घिर गए थे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कांस्टेबल शिवचरण को राजकीय सेवा से बर्खास्तगी के आदेश जारी किए.
जमीन विवाद के चलते हुआ था निलंबन
करीब छह माह पूर्व खानपुर क्षेत्र में 80 बीघा भूमि विवाद में कब्जे के बाद शिवचरण को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि निलंबन के बावजूद उसने हाल ही में फिर से उसी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसके चलते उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया.
कोर्ट में पेशी के दौरान खुद को किया था जख्मी
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान उसने खुद को जख्मी कर लिया था और पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. इस पूरे घटनाक्रम ने विभागीय अनुशासन की सीमाएं तोड़ दीं.
अधिकारियों के खिलाफ लगाए थे आरोप
जांच में यह भी सामने आया कि पहली पत्नी के रहते हुए उसने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके आरोप विभागीय जांच में सिद्ध हुए. लगातार विवादों और अनुशासनहीन आचरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उसके विरूद्ध कार्यवाही की. हालांकि इससे पहले शिवचरण ने पूर्व में अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनकी जांच भी पुलिस विभाग द्वारा की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 2 की मौत, 7 कोटा रेफर, 3 का इटावा अस्पताल में चल रहा इलाज