विज्ञापन

Rajasthan: पुलिस की 'राजकोप ऐप' से घर पहुंच रहे गुमशुदा लोग, अपराधी का फोटो डालते ही खुल जाती है पूरी हिस्ट्री

राजस्थान पुलिस के लिए RajCop ऐप बहुत मददगार साबित हो रही है. अब क्रिमिनल्स का एक फोटो अपलोड करने मात्र से उसका पूरा रिकॉर्ड खुलकर सामने आ जाता है, जिससे केस सॉल्व करने में काफी मदद मिलती है.

Rajasthan: पुलिस की 'राजकोप ऐप' से घर पहुंच रहे गुमशुदा लोग, अपराधी का फोटो डालते ही खुल जाती है पूरी हिस्ट्री

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के लिए मोबाइल में काम करने वाला RajCop ऐप बहुत मददगार साबित हो रहा है. इस ऐप से पुलिस क्रिमिनल्स को आसानी से ट्रैक कर पा रही है और गुमशुदा व लावारिस लोगों को फोटो से मिलान कर उनके परिवार तक पहुंचाया रहा है. राजकोप एप से अपराधी की फोटो खींचने के साथ ही पूरी जानकारी आ जाती है, जिसमें अपराधी के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, कितनी बार जेल गया, कितने मामलों में सजा हुई है और किस तरह का क्रिमिनल है, राजस्थान के अलावा किस-किस राज्य में क्राइम किया? यह सब डिटेल्स एक क्लिप पर उनके सामने खुलकर आ जाती है.

वन ग्रामीण एसपी धमेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी द्वारा भारतीय न्यायपालिका में आईसीटी को लागू करने के लिए कार्य नीति और राष्ट्रीय योजना तैयार की गई, जिसमें न्यायिक क्षेत्र में तकनीकी का उपयोग शुरू किया गया. अब इसका परिणाम देखने को मिल रहा है. अंतर राज्य–प्रचलित आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस) इस एक मंच से अदालत, पुलिस, जेल और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ये सभी संस्थाएं आपस में जुड़ी हुई हैं. न्याय प्रणाली के सभी स्तंभों के आपस में जुड़ने से आकड़ों और सूचनाओं का कोई भी डाटा आसानी से देखा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 2 साल की बच्ची चांदीपुरा वायरस से संक्रमित, गुजरात के अस्पताल में चल रहा इलाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close