विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए पहुंची पुलिस

सीएम अशोक गहलोत द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि हमने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की, लेकिन मुझे अब सच बोलने की सजा मिली.

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए पहुंची पुलिस

राजस्थान में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राजस्थान पुलिस पॉस्को एक्ट के तहत एक पुराने मामले में जांच के लिए राजेंद्र गुढ़ा से पूछताछ के लिए उनके सरकारी निवास पर पहुंची. हालांकि, राजेंद्र गुढ़ा घर पर नहीं मिले. पुलिस ने फिलहाल उनके स्टॉफ से पूछताछ की है. बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान के पूर्व मंत्री हैं और बीते कुछ दिनों से अपनी लाल डायरी को लेकर चर्चाओं में हैं.

हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को ही लाल डायरी के कुछ पन्ने सार्वजनिक भी किए थे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी ही सरकार को महिला अत्याचार के मुद्दे पर घेरा था. विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा के इस आरोप के बाद सीएम अशोक गहलोत ने उनसे मंत्री पद छीन लिया था. 

सीएम अशोक गहलोत द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि हमने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की. मैंने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर कांग्रेस में विलय कर लिया. मैं केवल अन्याय के खिलाफ बात की थी, ये सचिन पायलट के समर्थक होने के बारे में नहीं है. मुझे सच बोलने की सज़ा मिली है.उन्होंने कहा था कि हम परीक्षा और पेपर लीक के बारे में कुछ नहीं कर पाए हैं. इस राज्य के युवा निराश हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close