Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी का शव नगर कस्बे के पास एक कुएं में मिला है. मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि यह हादसा है या हत्या.
कुएं में शव मिलने से हड़कंप
यह घटना नगर कस्बे के डीग रोड पर स्थित भानपुर मोड़ के पास की है. शनिवार सुबह स्थानीय ग्रामीण जब कुएं के पास गए, तो उन्होंने एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. थानाधिकारी रामभरोसी मीणा जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक पुलिसकर्मी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया.
मृतक पुलिसकर्मी की पहचान
शव बाहर निकालने के बाद, पास के नगला में रह रहे मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी शिनाख्त की. मृतक की पहचान ताम्रध्वज मीणा (उम्र 40) के रूप में हुई है, जो कठूमर थाना क्षेत्र के जादूवास गांव के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी ताम्रध्वज मीणा छुट्टी पर आए थे और भानपुर मोड़ के पास ही एक नगला में रह रहे अपने रिश्तेदारों को कोई कार्ड देने के लिए आए थे.
अधिकारी मौके पर, FSL टीम बुलाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. एसपी ओमप्रकाश मीणा, एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा, और नगर पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों तथा स्थानीय पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम भरतपुर को तुरंत मौके पर बुलाया ताकि कुएं और आसपास के क्षेत्र से सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें.
हत्या या दुर्घटना? पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मौके पर पहुंच रहे हैं. एएसपी अखिलेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि मृतक एक पुलिसकर्मी है, इसलिए मामले की गंभीरता अधिक है. फिलहाल शव को कुएं से निकाला गया है और FSL टीम साक्ष्य जुटा रही है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं कि यह फिसलकर कुएं में गिरने की कोई दुर्घटना है, या इसके पीछे कोई आपराधिक षड्यंत्र है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.