Pushkar pashu mela 2025: पुष्कर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में इस बार पंजाब से आई नुकरी नस्ल की घोड़ी “शहजादी” ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पूरी तरह सफेद रंग की यह खूबसूरत घोड़ी अपनी नाजुक बनावट और शाही चाल से मेला मैदान की शान बन चुकी है. 'शहजादी' की ऊंचाई 65 इंच और चौड़ाई लगभग 6 फीट है. इसकी कीमत 51 लाख रुपए है. पंजाब से आए इसके मालिक बब्बू सिंह बताते हैं कि शहजादी उनके फार्म की सबसे खास घोड़ी है, जिसका खानदानी रिश्ता पंजाब के मशहूर घोड़े 'महाराजा' से है.
7 महीने की गर्भवती है 'शहजादी'
शहजादी की खूबसूरती के साथ इसकी नस्ल और ब्रीडिंग भी इसे खास बनाती है. 6 साल की यह घोड़ी इस समय सात महीने की गर्भवती है और इसके पति हैं ऑल इंडिया चैंपियन घोड़ा 'डर जॉर्डन'. यह जोड़ी देशभर के ब्रीडर्स और पशु प्रेमियों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बब्बू सिंह बताते हैं कि डर जॉर्डन की ब्रीडिंग फीस लाखों में होती है और इसी कारण शहजादी की मार्केट वैल्यू भी तेजी से बढ़ी है. पुष्कर मेला-2025 में इसे देखने और इसकी नस्ल की जानकारी लेने देशभर से व्यापारी और घोड़ा प्रेमी पहुंच रहे हैं.
कई प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुकी है
शहजादी अब तक पंजाब और उत्तर भारत के कई हॉर्स शो में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है. इसकी लंबी गर्दन और चमकदार सफेद रंग इसे भीड़ में सबसे अलग पहचान दिलाता है. बब्बू सिंह बताते हैं कि शहजादी की देखरेख में कई प्रशिक्षित कर्मचारी लगे हैं, जो इसके खान-पान, फिटनेस और प्रशिक्षण का विशेष ध्यान रखते हैं. पुष्कर पशु मेला 2025 में शहजादी अपनी खूबसूरती, नस्ल और शाही अंदाज से “मेला क्वीन” के रूप में उभर रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने ग्रहण किया पदभार, पहले दिन ही बताया खास प्लान