विज्ञापन

हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया की 'मौत' पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई सच्चाई

दिवाली के दिन से चर्चा है कि डेनिस बावरिया के अपहरण और मर्डर की वारदात करने के बाद मंदीप उर्फ मदिया पुलिस से भागता हुआ गुजरात पहुंच गया था. जहां गांधी नगर में एक सड़क हादसे में मंदीप उर्फ मदिया की मौत हो गई है.

हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया की 'मौत' पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई सच्चाई
हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया की 'मौत' पर बड़ा खुलासा

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिस्ट्रीशीटर और हार्ड कोर बदमाश मंदीप उर्फ मदिया अभी जिंदा है. दिवाली के दिन से गुजरात में एक्सीडेंट में उसकी मौत की बात सामने आई थी. हालांकि, अब उसकी मौत की बात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया की मौत की खबर प्लान्ड अफवाह थी, जिससे वह अपने छिपने के रास्ते को आसानी से साफ कर सके.

'मंदीप उर्फ मदिया अभी जिंदा है'

दिवाली के दिन से चर्चा है कि डेनिस बावरिया के अपहरण और मर्डर की वारदात करने के बाद मंदीप उर्फ मदिया पुलिस से भागता हुआ गुजरात पहुंच गया था. जहां गांधी नगर में एक सड़क हादसे में मंदीप उर्फ मदिया की मौत हो गई है, लेकिन डेनिस बावरिया अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते वक्त साफ किया है कि मंदीप उर्फ मदिया जिंदा है.

सड़क हादसे में मौत की क्या सच्चाई

एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि दिवाली के दिन से ही अफवाह आई थी कि मंदीप उर्फ मदिया की गांधी नगर गुजरात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. एएसपी ने आशंका जताई है कि पुलिस का ध्यान भटकाने और खुद के छुपने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढने के लिए मंदीप उर्फ मदिया ने ही ऐसी अफवाह फैलाई थी, लेकिन पुलिस की टीमें लगातार मंदीप उर्फ मदिया के पीछे लगी हुई है.

हिस्ट्रीशीटर की मौत पर अफवाह

जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मुकुंदगढ़ के चूड़ी अजीतगढ़ क्षेत्र में डेनिस बावरिया के अपहरण और हत्या की रात को ही हुए हादसे में मुकुंदगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों की मौत का भी अब तक डेनिस बावरिया की वारदात से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी अफवाह फैलाई गई कि जो हिस्ट्रीशीटर मुकुंदगढ़ थाना इलाके में सड़क हादसे में मारा गया. वो डेनिस बावरिया के अपहरण और मर्डर मामले में शामिल था. जो इस वारदात करने के बाद भाग रहा था और सड़क हादसे में उसकी जान चली गई.

रिपोर्ट - रविन्द्र चौधरी 

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: नशे में धुत युवक ने खुद का गला काट ले ली जान, बचाने के चक्कर में पिता की उंगलियां भी कटीं

Jhunjhunu News: पहाड़ से गिरे, पैर तुड़वाए! डेनिस बावरिया हत्याकांड के 3 आरोपी भागने के चक्कर में हुए अपाहिज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close