विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

Rajasthan Politics: 'कांग्रेस नेतृत्व नशे में है', BJP ज्वाइन करते ही बरसे अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव

Karan Singh Yadav Joined BJP: कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर दी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर जमकर निशाना साधा है.

Rajasthan Politics: 'कांग्रेस नेतृत्व नशे में है', BJP ज्वाइन करते ही बरसे अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव
अलवर के पूर्व सांसद ने बीजेपी ज्वाइन करते ही कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Rajasthan News: कांग्रेस की परिस्थिति निराशाजनक है. शीर्ष नेतृत्व नशे में है. प्रदेश नेतृत्व में फैसला लेने की शक्ति नहीं है. इसलिए हमने भाजपा ज्वाइन कर ली है. ये बयान राजस्थान के अलवर से पूर्व कांग्रेस सांसद करण सिंह यादव (Karan Singh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने के बाद दिया है. उन्होंने कहा कि, 'सभी लोग आज भगवा झंडे के लिए लालायित हैं. आपकी मजबूत पार्टी को और मजबूत करूंगा. 400 पार का सपना पूरा करेंगे. राजस्थान की 25 सीटें बीजेपी जीतेगी. मैं कहना चाहता हूं कि आप हमें कार्यकर्ता समझें, शरणार्थी नहीं समझें. मान सम्मान दें. मान सम्मान लें.'

'बच्चे को टिकट देकर मेरा अपमान'

लोकसभा चुनाव में टिकट ने मिलने से नाराज यादव ने शुक्रवार शाम अलवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को भी आड़े हाथ लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि, 'जिस परिवार की रिवाल्वर से गोडसे ने गांधी की हत्या की, आज वही कांग्रेस में टिकट डिसाइड कर रहा है. अलवर से कांग्रेस ने एक छोटे से बच्चे को टिकट देकर मेरा अपमान किया है. मैं अलवर से 2 बार सांसद और 2 बार विधायक रहा हूं. ललित यादव को अभी राजनीति की अनुभव भी नहीं है. वो राजनीति के बारे मे अभी क्या जानता है. विधायक बने भी अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं. उसको राजनीति के बारे में कुछ भी नही पता है.'

'वे जनता की चिंता क्या करेंगे?'

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नेताओं का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को परिवार मानते हैं और कुछ परिवार को देश. उनकी पार्टी के नेता विदेश में छुट्टियां मनाते आए हैं. वे जनता की चिंता क्या करेंगे. आपको बताते चलें कि आज जयपुर में कुल 35 नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. इनमें से 18 अकेले कांग्रेस के नेता हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस को एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. सदस्यता लेने वालों में प्रमुखत: पूर्व विधायक परम नवदीप, पूर्व विधायक सुरेश टांक, पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा, भंवर सिंह पलाड़ा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस में शामिल हुए हनुमान बेनीवाल के करीबी उम्मेदाराम बेनीवाल, बाड़मेर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close