
Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद गहराता जा रहा है. यह सियासी टकराव अब घमासान में तब्दील हो गया है. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच कहासुनी हुई थी. विधायक ने कथित रूप से दीक्षित के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
विवाद के बाद भाजपा नेता की फाड़ दी थी शर्ट
सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद गहराता जा रहा है. यह सियासी टकराव अब घमासान में तब्दील हो गया है. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच कहासुनी हुई थी. विधायक ने कथित रूप से दीक्षित के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
विवाद के बाद भाजपा नेता की फाड़ दी थी शर्ट
बताया जा रहा है कि विधायक इंदिरा मीणा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित की शर्ट तक फाड़ दी थी. इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. भाजपा ने इसे लोकतंत्र और संविधान का अपमान बताया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की हरकत किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती.
इंदिरा मीणा के ख़िलाफ़ FIR की मांग
घटना के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बौंली थाने पहुंचे. उन्होंने विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों को एक लिखित शिकायत भी दी गई, जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
विधायक का यह व्यवहार सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है- गुर्जर
प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेड़ापति बालाजी परिसर में एक बैठक आयोजित की. बैठक में आगामी दिनों में विधायक के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गई. जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर ने कहा कि विधायक ने न सिर्फ भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ बदसलूकी की है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी तार-तार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक का यह व्यवहार सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है.
"17 मंडलों में कांग्रेस विधायक का पुतला दहन किया जाएगा''
भाजपा का कहना है कि विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की हरकत न कर सके. जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बुधवार को जिले के सभी 17 मंडलों में कांग्रेस विधायक का पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित को जान का खतरा बताते हुए उनके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग भी उठाई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में आज से महंगी हुई शराब, बीयर-व्हिस्की के 5% तक बढ़ गए दाम