Rajasthan Politics: नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार के दो मंत्री और उनकी गर्लफ्रेंड भी इसमें संलिप्त हैं, और इसी वजह से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हो रही है. बेनीवाल ने यह आरोप एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में लगाया है जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, हनुमान बेनीवाल ने इस इंटरव्यू में किसी मंत्री का नाम नहीं लिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार मैं बैठे जिन लोगों के इशारे पर चल रहे हैं, वो लोग डरे हुए हैं कि भर्ती रद्द होने पर उनकी बदनामी होगी. उन्होंने कहा कि ये लोग अंदर ही अंदर डरे हुए हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं.
हनुमान बोले-हम भर्ती रद्द कराएंगे
हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग मंत्रियों को और मुख्यमंत्री के सचिव को अंदर ही अंदर डरा रहे हैं. ब्लैकमेल कर रहे हैं. भर्ती रद्द किया तो कबाड़ा कर देंगे."
बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में कई और एंगल हैं. उन्होंने कहा कि हम एसआई भर्ती रद्द कराएंगे. आरएलएपी अब इसकी कमान संभालेगी. उन्होंने इसके लिए बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
"भजनलाल सरकार को झुकाएंगे"
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में आंदोलन का ऐलान करेंगे. राजधानी को घेरना पड़ेगा तो घेरेंगे. भजनलाल सरकार को झुकाएंगे. एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराकर एक संदेश देंगे कि युवाओं के साथ ऐसी ठगी दोबारा नहीं होगी. आरपीएससी के अंदर जो भ्रष्टाचार हुए हैं, उसे लगातार उठाया है. रीट का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे पास सूचना है कि 2018 में भी जो एसआई भर्ती हुई थी, उसमें भी कई लोग नकल करके भर्ती हो गए थे. एसओजी को इस मामले में भी पकड़ना चाहिए.
"सरकार CBI जांच क्यों नहीं करा रही"
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी मामले की जांच सीबीआई को नहीं दी गईजो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. बेनीवाल ने कहा,"सरकार ने किसी मामले को सीबीआई जांच के लिए नहीं दिया. भजनलाल शर्मा पर जब सड़कों पर थे तो बीजेपी कहती थी कि हमारी सरकार आएगी तो हम सीबीआई जांच कराएंगे. हम जेल में डाल देंगे. एक साल में तो कुछ कर नहीं पाए तो कब कर देंगे. ये राजस्थान की जनता जानना चाहती है."
यह भी पढ़ें: 2 साल में 1 सांसद और 4 MLA , BAP को मिला राज्य पार्टी का दर्जा; रोत बोले- हमारी मेहनत रंग लाई