Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर की धरती से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि 'एक पूर्व मंत्री जेल से बाहर आए हैं और दूसरा जेल जाने की तैयारी कर रहा है.' इस बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा, 'भेजो, कौन रोक रहा है? आप तो पूर्व मुख्यमंत्री को भी भेजने वाले थे. मैं तो कब से तैयार हूं. मैं तो मंत्री रहा हूं, मुझे भी जेल भेजो.'
'आप देखना.. ये खुद जेल जाएंगे'
डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे किए थे, लेकिन दो साल में एक मच्छर भी नहीं पकड़ पाए. उन्होंने कहा, 'ये झूठे और बेईमान लोग हैं. जनता को भ्रमित करके वोट लेते हैं. महेश जोशी को जेल में डाला था, लेकिन वे भी जमानत लेकर बाहर आ गए. दो साल में तो इनसे मच्छर भी नहीं पकड़ा गया और अब जेल जाएंगे, फलाना जाएंगे, पूंछड़ा जाएंगे. कुछ नहीं होगा. ये खुद ही जेल जाएंगे, आप देखना.'
'देश में इंडिगो फ्लाइट जैसे हालात'
डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस को एक्सपोज करने की वजह से उनके घर पर ईडी की रेड हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में हालात इंडिगो फ्लाइट जैसे हो गए हैं. देश त्राहिमाम कर रहा है. आम आदमी बोलता है तो उस पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड होती है. लेकिन भाजपा के बड़े नेता प्राइवेट बैंक खरीद रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर भी सियासत
इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर इस बार पुष्पांजलि कार्यक्रम तक नहीं हुआ. जूली बोले- 'भाजपा को अंबेडकर सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. आज पूरा देश महापरिनिर्वाण दिवस मना रहा है, लेकिन जयपुर में मूर्ति की सफाई तक नहीं की गई. यह संविधान को चुनौती देने वाली सोच है.' जूली ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वोट चोरी से सत्ता में आई है और पांच साल में होने वाले निकाय-पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है. उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे संविधान को चुनौती है.
ये भी पढ़ें:- इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज