
Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के देशभर में धरने और प्रदर्शन करने की घोषणा पर कहा कि धरना प्रदर्शन उनका अधिकार है, पर उन्हें जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है. राठौड़ ने नेशनल हेराल्ड मामला में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1937 में नेशनल हेराल्ड शुरू हुआ था, उस समय 5000 शेयर होल्डर थे, यह संपत्ति स्वतंत्रता सेनानियों की है, किसी खानदान की जागीर नहीं है. यह कंपनी जब बन रही थी, तो सरदार पटेल ने इसके लिए हो रहे धन संग्रह पर सवाल उठाया था कि जिस तरह से लोगों से पैसा लिया जा रहा है यह ठीक नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता ने भी इसके लिए धन इकट्ठा किया था, पर जो स्वतंत्रता सेनानियों की प्रॉपर्टी थी वह अब खानदान की प्रॉपर्टी बना दी गई.
2009 में नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन बंद हो गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 2008 में नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन बंद हो गया, कांग्रेस ने उसे 90 करोड़ रुपए दिए. एक राजनीतिक दल किसी प्राइवेट बॉडी को लोन नहीं दे सकती, यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. जब नेशनल हेराल्ड की कंपनी एसोसिएट जनरल लोन नहीं चुका पाई, तो कॉर्पोरेट षड्यंत्र करके गांधी परिवार के पास संपत्ति आ जाए, इसके लिए यंग इंडिया नाम से एक कंपनी बनाई गई.
ईडी ने राहुल और सोनिया गांधी से पूछताछ की
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ईडी ने मोतीलाल बोरा, पवन बंसल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सबसे बुलाकर पूछताछ भी की तो कोई जवाब नहीं था. 50 लाख रुपए में 90 करोड़ का राइट ऑफ हो जाना, और करोड़ों की संपत्ति एक अनजानी सी अनाम सी कंपनी के हाथ चले जाना यह गांधी मॉडल ऑफ डेवलपमेंट है. नेशनल हेराल्ड को सरकार द्वारा संपत्ति दी गई थी, उसे खुर्द बुर्द करने का यह भ्रष्टाचार का खुला आचरण है.
"ममता बनर्जी वोट के लिए कितना गिरेगी"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता वोट बैंक के लिए कितना गिरेगी, यह समझ के परे से बाहर है. बंगाल में हिंदू मारे जा रहे हैं, पलायन कर रहे हैं. एक ही गली में हिंदू की दुकान तोड़ी जा रही है, और मुस्लिम की छोड़ी जा रही है. टीवी पर दिखाया जा रहा है, सारे चैनल बयां कर रहे हैं, एक व्यक्ति पत्नी के इलाज के लिए पैसे बचा के रखना है, उसे लूट लिया गया. वहां का दलित समाज पीड़ित है, क्या पूरी मानवीयता से शून्य हो गई है ममता जी.
मदन राठौड़ बोले- भाजपा पीड़ितों के साथ है
उन्होंने कहा कि दंगाइयों को पूरी छूट दे रखी है. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय सुरक्षा बल वहां पहुंचे हैं. लोग डर रहे हैं कि सुरक्षा बल चले गए, तो फिर ऐसा ही तांडव होगा. भाजपा पीड़ितों के साथ है, उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है, उनके सुरक्षा के लिए काम कर रही है. मां माटी मानुष के बारे में बोलने वाली ममता को ना मानुष दिखाई दे रहा है और ना ही मां, केवल वोट बैंक की चिंता है.
यह भी पढ़ें: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", किरोड़ी लाल मीणा ने महिला के हाथ पर लिख दिया अपना मोबाइल नंबर