
Rajasthan Politics: सीकर जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम में मंत्री संजय शर्मा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सरकार को सर्कस बताने के बयान पर पलटवार किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि गोविंद सिंह डोटासरा अपने आपको राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अपने आप को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. अशोक गहलोत अपने आप को राजस्थान का मुख्यमंत्री मान बैठे हैं. सचिन पायलट अपने आप को नेता स्थापित करने में लगे हुए हैं.
'कांग्रेस बार-बार करती है काल्पनिक बात'
मंत्री ने आगे कहा राजस्थान का जो प्रतिपक्ष है अगर उसको हमारी नीतियों में कोई कमी दिखाई देती है तो उसका उल्लेख करना चाहिए और अपनी नीतियों को बताना चाहिए. उन्होंने कहा अभी चुनाव में लगभग 4 साल का समय बचा है और कांग्रेस का बार-बार यह कहना कि सरकार कांग्रेस की बनी है.
एक काल्पनिक बात वह बार-बार करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहे डोटासरा हो, चाहे टीकाराम जूली, चाहे अशोक गहलोत और चाहे सचिन पायलट हो उनसे यही निवेदन करना चाहूंगा कि पिछले 1 वर्ष तक का कार्यकाल राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार का रहा है.
'हमने बिना भेदभाव के काम किया'
मंत्री संजय शर्मा ने आगे कहा राज्य सरकार ने 200 विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के काम किया है. इसके साथ ही जो बजट की घोषणाएं थी उसे भी इंप्लीमेंट किया है और कई कार्य शुरू हो चुके हैं. अगर कांग्रेस एक भी काम में कमी का उल्लेख कर दे तो निश्चित रूप से हम उसे मानेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए तो अच्छा रहेगा और जो भी सारगर्भित विचार चाहे डोटासरा हो या बूथ स्तर का नेता हो अगर देगा तो उसे हम स्वीकार करेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की नई गारंटी, सचिन पायलट बोले- युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.