विज्ञापन

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसके कहने पर हेलीकॉप्टर से किया था प्रचार

Ravindra Singh Bhati Interview: रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार शाम NDTV को दिए Exclusive इंटरव्यू में बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए और बागी' बनने वाले आरोपों पर भी जवाब दिया.

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसके कहने पर हेलीकॉप्टर से किया था प्रचार
रविंद्र सिंह भाटी.

Rajasthan News: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Constituency) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) गुरुवार शाम दिल्ली में NDTV के ऑफिस पहुंचे. इस दौरान खास बातचीत में उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. सबसे खास सवाल उनके हेलीकॉप्टर खरीदकर प्रचार करने से जुड़ा था, जिस पर भाटी ने चुप्पी तोड़ ही दी.

'मैं अकेला नहीं लड़ रहा'

भाटी ने जवाब देते हुए बताया, 'चुनाव प्रचार के लिए जब मैंने हेलीकॉप्टर खरीदा तो कई सवाल खड़ हुए. लोगों ने पूछा कि इस हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए पैसे कहां से आए. हेलीकॉप्टर के अलावा भी मेरे बारें में कई तरह की बातें होने लगीं. लेकिन बाड़मेर-जैसलमेर के जो मेरे लोग हैं उनको भरोसा था कि रविंद्र सिंह भाटी जो कर रहा है वो सही कर रहा है. मेरे इतने साथी हैं जिन्होंने संघर्ष के हर दौर में मेरा साथ दिया. आप सोचिए कि जब विश्व विद्यालय से मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं तो मैं अकेला नहीं लड़ रहा. तमाम 36 कोम के युवा मेरे साथ लड़ रहे थे. ठीक ऐसे ही, विधानसभा चुनाव के वक्त सबको दिख रहा था कि रविंद्र चुनाव लड़ रहा है. पर रविंद्र अकेला नहीं था. वो शिव की जनता चुनाव लड़ रही थी. इस बार का चुनाव भी बालोतरा-जैसलमेर और बाड़मेर की जनता ने लड़ा है. उन सब ने मजबूती के साथ में मेरा सहयोग दिया. उसी की बदौलत ये तमाम चीजे हुईं.'

'मेरे पास सिर्फ मैं ही था'

चुनाव प्रचार के वक्त फंडिंग लेने और देशद्रोही के आरोपों का जिक्र करते हुए भाटी ने आगे कहा, 'लोगों को ये सोचना चाहिए कि उन रेतो के धोरो में कोई क्यों ही फंडिंग देगा. अकेला आदमी है, निर्दलीय है, क्या कर लेगा. इस तरह के तमाम सवाल खड़े हुए. मुझ पर आरोप लगे. लेकिन मेरे 36 कोम के तमाम लोगों ने मुझे पर भरोसा जताया है.' इस दौरान भाटी से सवाल पूछा गया कि आमतौर पर नेता भीड़ इकट्ठी करने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपके कार्यकर्मों में तो ऐसे ही लोगों को हुजूम उमड़ रहा था. फिर आपके मन में हेलीकॉप्टर से प्रचार करने का ख्याल कैसे आया? इस पर जवाब देते हुए भाटी ने कहा, मेरा लोकसभा क्षेत्र हरियाणा से भी बड़ा है. दूसरे दलों के पास स्टार प्रचारक हैं. मेरे पास मैं ही था, और मेरे साथ 36 कोम के लोगों का साथ था. जब मैंने 36 कोम के लोगों को कहा कि मेरे पास स्टार प्रचारक तो नहीं है. तब उन्होंने कहा कि आप ही आ जाओ, हमारे लिए तो वही खूब है. तब मैंने उन सब से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया, बाकी कुछ नहीं.'

'4 को दिल्ली में आऊंगा'

'बागी भाटी' के रूप में बन रही पहचान वाले सवाल का जवाब देते हुए रविंद्र सिंह ने कहा, 'रविंद्र साधारण परिवार से निकला हुआ एक युवक है, जो जनता के आदेश के अनुसार लड़ने के लिए आगे आया. स्थितियां-परिस्थितियां राजनीति में बनती बिगड़ती रहती हैं. मैंने हर संभव प्रयास किया कि मैं किसी पॉलिटिकल पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ूं. पर कोई गोडफादर नहीं होने के कारण मुझे टिकट मिल नहीं पाया. सभी को डर था कि 25 साल का ये लड़का हमारी जमी जमाई व्यवस्था को बिगाड़ न दे. इसीलिए मुझे साइड लाइन कर दिया गया. लेकिन जनता का आदेश था, और मैंने उसकी पालना की और निर्दलीय मैदान में कूद गया. जनता ने मेरे फैसले का मान रखा. पहले मुझे छात्र संघ का अध्यक्ष बनाया. फिर एसेंबली में भेजा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 तारीख के बाद दिल्ली भी आऊंगा.'

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत, बोले- '4 जून को इस्तीफा दे दूंगा अगर...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसके कहने पर हेलीकॉप्टर से किया था प्रचार
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close