विज्ञापन

3 साल के मासूम को पेड़ के नीचे सुलाकर खेत में काम कर रहे थे परिजन, पीछे से सांप ने बच्चे को डसा; मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक तीन साल के अभिषेक की सांप के डसने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब परिजन खेत में काम कर रहे थे. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

3 साल के मासूम को पेड़ के नीचे सुलाकर खेत में काम कर रहे थे परिजन, पीछे से सांप ने बच्चे को डसा; मौत
3 साल का मासूम बच्चा और (AI निर्मित) प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के चिकलाड़ गांव में एक दुखद घटना ने सबके दिल को झकझोर दिया. जहां शुक्रवार शाम को खेत में मजदूरी कर रहे एक दंपती के तीन साल के मासूम बेटे की सांप के डसने से मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.

खेत में काम करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, देवगढ़ थाना क्षेत्र के चिकलाड़ गांव में रहने वाले खानूराम और उनकी पत्नी खेत में मजदूरी करने गए थे. अपने तीन साल के बेटे अभिषेक को भी वे साथ ले गए. काम के दौरान उन्होंने अभिषेक को आम के पेड़ की छांव में सुला दिया और खुद खेत में काम शुरू कर दिया.

वहीं कुछ देर बाद बच्चे के तेज रोने की आवाज सुनकर माता-पिता घबराकर दौड़े. वहां पहुंचकर देखा तो अभिषेक के पैर के अंगूठे पर सांप के डसने के निशान थे और पास ही एक सांप रेंगता दिखा.

इलाज के लिए भागे पर नहीं बची जान

परिजनों और गांव वालों ने तुरंत अभिषेक को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया. लेकिन अफसोस, उदयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. इस घटना ने माता-पिता को गहरे सदमे में डाल दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

देवगढ़ थाने के जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. खानूराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

गांव में छाया मातम

इस हादसे ने पूरे चिकलाड़ गांव को गमगीन कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में सांपों का खतरा बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Ajmer: अवैध निर्माण पर कार्रवाई के बीच हाईकोर्ट का आदेश, अब्दुल सत्तर की दुकान और मकान को तोड़ने पर लगी रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close