Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश देखी गई है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शाम को बारिश हुई. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. जबकि मौसम विभाग ने बताया है कि 16 जुलाई के बाद से राजस्थान का मौसम बिगड़ने वाला है और यहां मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भारत के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में इस सप्ताह सामान्य से कम बारिश तथा अगले सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है. अगले हफ्ते मानसून सक्रिय होगा और कई जगहों पर भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा, जयपुर भरतपुर और बिकानेर में कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
आगामी दो सप्ताह बारिश : 11 जुलाई
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 11, 2024
राज्य में आगामी एक सप्ताह सामान्य से कम बारिश तथा अगले सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Below normal rainfall in next one week & above normal rainfall very likely in Rajasthan during next week. pic.twitter.com/RS9koyeKsW
3-4 दिन मिलेगी बारिश से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 12 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में 3-4 दिन बारिश में कमी आएगी. आगामी 3-4 दिन पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने और बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है.
16 जुलाई से फिर बिगड़ेगा मौसम
अगले हफ्ते यानी 16 जुलाई से राजस्थान के पूर्वी भागों में फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है. 16 जुलाई से बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बताया गया है कि पूर्वी राजस्थान में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जाएगा.
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश टोंक के नगरफोर्ट में 66mm और पश्चिमी राजस्थान के आहोर, जालौर में 47 mm बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान के जयपुर और सीकर में भारी बारिश हुई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के स्कूलों में एडमिशन के लिए तय की गई आयु गणना की तारीख, जानें कितनी होनी चाहिए बच्चों की उम्र