Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी ने नए साल की शुरुआत में बड़ा फैसला लिया है. 1 जनवरी 2026 को पार्टी ने प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद पर राखी राठौड़ को नियुक्त कर दिया. यह पद पिछले 11 महीनों से खाली पड़ा था. अब राखी के नेतृत्व में महिला मोर्चा को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
अनुभवी नेता का चयन, दोहरी रणनीति का कमाल
राखी राठौड़ पेशे से वकील हैं और उन्हें उनकी नरम बोलचाल और तेज बहसबाजी के लिए जाना जाता है. इससे पहले वे बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता रह चुकी हैं. नगर निगम में पार्षद के रूप में काम किया और ग्रेटर नगर निगम की उद्यान एवं पर्यावरण समिति की चेयरपर्सन भी बनीं.
पार्टी नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगाकर दो लक्ष्य साधे हैं. पहला, महिला मोर्चा को मजबूत बनाना और दूसरा, ऐसा चेहरा चुनना जो बिना किसी विवाद के सबको जोड़ सके.
सभी वर्गों का मिला साथ
इस पद के लिए राजपूत वैश्य या ब्राह्मण समाज से किसी का नाम चल रहा था. लेकिन राखी राठौड़ के चयन पर सभी वर्गों ने समर्थन दिया. इससे साफ है कि पार्टी एकजुटता पर जोर दे रही है. राखी ने नगर निगम से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी नियुक्ति से बीजेपी को महिला समूहों में अपनी पकड़ और मजबूत करने का मौका मिलेगा.
कार्यकारिणी में बदलाव की लहर
राजस्थान बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में यह बदलाव बड़ा कदम है. राखी राठौड़ को महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अन्य मोर्चों के प्रमुखों की नियुक्ति की थी. अब राखी के आने से महिला शाखा को नई दिशा मिलेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और महिलाओं के मुद्दों पर मजबूत आवाज उठाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें- टोंक में मिला 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, NIA ओर IB की टीमें कर रही पूछताछ; अवैध खनन ब्लास्ट का मामला !