विज्ञापन

यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी बेकार, RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया

Yashasvi Jaiswal: जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन की शानदारी पारी खेली. हालांकि आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी बेकार, RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
IPL 2025

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ आरसीबी ने  IPL 2025 का 28वां मुकाबला अपने नाम कर लिया. 173 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 17.3 ओवरों में ही यह मैच जीत लिया. इस दौरान विराट कोहली ने 62 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन की रफ्तार धीमी रही, यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई. सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए.

जायसवाल ने जड़े 10 चौके 2 छक्के 

जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़ें. पराग 22 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया. जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा. 

ऐसे बना 173 का स्कोर

ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और 2 छक्के लगाए. शिमरॉन हेटमाएर 9 रन बनाकर आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने. नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया. बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें-  किंग कोहली ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ T20 क्रिकेट में बनाया 100वां अर्धशतक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close