विज्ञापन

Rajasthan: 50 साल बाद रूपा नदी का जलभराव, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने की पूजा-अर्चना

स्थानीय मान्यता के अनुसार यह नदी लोकजीवन और परंपराओं की जीवनरेखा मानी जाती है. लंबे अरसे से सूखी पड़ी इस नदी को इस रूप में देखना ग्रामीणों के लिए समृद्धि और आस्था का प्रतीक बना.

Rajasthan: 50 साल बाद रूपा नदी का जलभराव, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने की पूजा-अर्चना
रूपा नदी में 50 साल बाद पानी आया है.

Pushkar: मानसून की अच्छी बारिश ने इस बार ग्रामीण इलाकों में खुशियां बिखेर दीं. अजमेर संसदीय क्षेत्र के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र स्थित मानपुरा गांव से होकर बहने वाली ऐतिहासिक रूपा (रूपन) नदी लगभग 50 वर्षों के बाद पूरे वेग से भरी. सोमवार को नदी के ताजगी भरे प्रवाह ने पूरे इलाके में उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया. ग्रामीणों ने इसे ईश्वर की कृपा मानते हुए पूजा-अर्चना की.

पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी अपने पैतृक गांव मानपुरा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में पूजा-अर्चना की और जल में अठखेलियाँ कीं. उनके साथ नरवर, मानपुरा की ढाणी, निम्बोकिया की ढाणी, टिडानिया की ढाणी, भावनीखेड़ा और टिडाणा समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे. हर उम्र के लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी और पूरे गांव में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ था.

लोकजीवन में नदी का महत्व

रूपा नदी का उद्गम कायड़ के फूलसागर तालाब से होता है और यह मानपुरा, सलेमाबाद व रूपनगढ़ होते हुए सांभर झील में मिलती है. स्थानीय मान्यता के अनुसार यह नदी लोकजीवन और परंपराओं की जीवनरेखा मानी जाती है. लंबे अरसे से सूखी पड़ी इस नदी को इस रूप में देखना ग्रामीणों के लिए समृद्धि और आस्था का प्रतीक बना. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि नदी का यह बहाव जल संरक्षण और प्रकृति के साथ संतुलन की महत्ता का संदेश देता है. पूरे क्षेत्र में नदी के बहाव को लेकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उत्साहपूर्वक शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- NEET में कम नंबर... घर से भागी आर्मी अफसर की बेटी, गोल्डन टेंपल से पुलिस ने पकड़ा तो खुला पूरा राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close