
Rajasthan School Closed News: भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमले को देखते हुए राजस्थान में पुलिस, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. सभी पुलिस कर्मियों को अपने मुख्यालयों पर बने रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध रहने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
इन जिलों में सभी स्कूल बंद
अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के चार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं. एहतियात के तौर पर गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं. आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
सिर्फ बच्चों की रहेगी छुट्टी
उन्होंने अगले आदेश तक सभी स्कूली परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए हैं. यह आदेश 8 मई से अगले आदेश तक जारी रहेगा. आदेश के अनुसार बच्चों की छुट्टी रहेगी और शिक्षक समय पर पहुंचेंगे. आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जोधपुर के लिए भी आदेश
इसके अलावा, अधिकारियों ने पांच सीमावर्ती जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की है. श्री गंगानगर के कलेक्टर के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक जिले में कॉलेज व कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे. जोधपुर के सभी स्कूल कॉलेज 8 मई से अगले आदेश तक भी बंद हैं.
राजस्थान के 4 एयरपोर्ट बंद
इसके अलावा राजस्थान में पाकिस्तानी हमले और सुरक्षा को देखते हुए 4 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट शामिल हैं. राज्य ने सीमा के पास के गांवों के लिए निकासी योजना तैयार करने के लिए स्थानीय अधिकारियों, सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए प्रावधान भी स्थापित किए हैं. तनाव बढ़ने की स्थिति में, निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से पुनर्वास की रणनीति लागू की जाएगी.
यह भी पढे़ं- आपात स्थिति में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में RAS अफसरों के ट्रांसफर, फायरमैन के खाली पद भी भरे