
School Reopen after summer vacation: गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद आज यानी मंगलवार (1 जुलाई) से प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं. स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है. करीब दो महीने बाद लंबी स्कूल छुट्टियों के बाद नींद से जागना आसान नहीं होता, लेकिन 45 दिन बाद दोस्तों से मिलने की खुशी आपको स्कूल पहुंचने पर मजबूर कर देती है. और ये खुशी बच्चों के चेहरों पर उत्साह और मुस्कान के साथ साफ दिखाई दे रही थी. इसी को लेकर आज यानी 1 जुलाई को स्कूल बंद होने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक वीडियो शेयर किया है.
ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरे हुए।
— Madan Dilawar (@madandilawar) July 1, 2025
आज से अपने नन्हे मुन्हें बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें।
चलो स्कूल चले.....! pic.twitter.com/1rM4ht9ZQF
शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
शिक्षा मंत्री का यह वीडियो 1 जुलाई को सुबह 6 बजे शेयर किया गया था. क्योंकि मंत्री जी भी जानते हैं कि 55 दिन बाद सुबह-सुबह स्कूल के लिए तैयार होना कितना मुश्किल है. इसलिए उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा:- गर्मी की छुट्टियाँ खत्म हो गई हैं। आज से अपने छोटे बच्चों को स्कूल ज़रूर भेजें. चलो स्कूल चलते हैं...!. . शिक्षा मंत्री के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्कूल की घंटी बजने के साथ ही बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- सुनो घंटी बजी स्कूल की टन टन टन, चलो स्कूल चले हम. जिसे 2 घंटे के अंदर ही हजारों लोगों ने लाइक किया है.
स्कूलों में 45 दिनों की लंबी छुट्टियों के बाद लौटी रौनक
आपको बता दें कि 45 दिनों की लंबी छुट्टियों के बाद प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में रौनक लौट आई है. आज सुबह 7:30 बजे स्कूलों में घंटी बजी और विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि कई विद्यार्थी सुबह 7:00 बजे ही स्कूल पहुंच चुके थे. विद्यार्थियों के स्वागत समारोह को लेकर स्कूलों में तैयारियां भी कर ली गई हैं. स्कूल प्रबंधन ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई कर स्कूल को सुंदर और आकर्षक बना दिया है. इसके साथ ही मंगलवार से अब स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-266 की नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. स्कूल प्राचार्यों के अनुसार सोमवार को स्टाफ को स्कूल बुला लिया गया है और साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और कक्षाओं की तैयारियां कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस! फिर तेजी से बढ़ेगा मानसून, 1 से 4 जुलाई तक के लिए बड़ी चेतावनी जारी