विज्ञापन

Rajasthan: सचिवालय में गिरने लगा छत का प्लास्टर, कर्मचारियों में डर, प्रशासन की लापरवाही की तस्वीर देखिए

Jaipur News: हैरानी की बात यह है कि सचिवालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई सार्वजनिक चेतावनी जारी की गई है और न ही स्थायी मरम्मत की कोई कार्ययोजना सामने आई है.

Rajasthan: सचिवालय में गिरने लगा छत का प्लास्टर, कर्मचारियों में डर, प्रशासन की लापरवाही की तस्वीर देखिए

Plaster fell on the roof of Rajasthan Secretariat: राजस्थान में एक के बाद एक कई स्कूलों के भवन ढहने के बीच अब सचिवालय में डर का माहौल है. जयपुर स्थित सचिवालय की छत से प्लास्टर गिरने की घटना सामने आई है. रूम नंबर-1206 के बाहर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा. घटना के वक्त वहां से कर्मचारी गुजर रहे थे, जो समय रहते हट गए. गनीमत रही कि गंभीर हादसा टल गया. हैरानी की बात यह है कि सचिवालय प्रशासन की ओर से अब तक न तो कोई सार्वजनिक चेतावनी जारी की गई है और न ही स्थायी मरम्मत की कोई कार्ययोजना सामने आई है. इससे भवन की संरचनात्मक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

10 दिन के भीतर तीसरी घटना

यह सचिवालय में बीते दस दिनों में प्लास्टर गिरने की तीसरी घटना है, जिससे कर्मचारी डरे हुए हैं और पूरे परिसर में भय और आशंका का माहौल बन गया है. पिछले सप्ताह सचिवालय के गेट नंबर-2 के पास और एसएसओ भवन के पास भी प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं. दोनों बार गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हर बार कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ती दिख रही है. सचिवालय में कार्यरत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अनौपचारिक रूप से बताया कि अब वे अपने केबिनों के भीतर भी आशंकित रहते हैं और सिर ऊपर छत देखकर बैठना पड़ता है.

वैकल्पिक व्यवस्था की उठने लगी मांग

इस स्थिति में अब प्रशासन से तत्काल आपात निरीक्षण की मांग उठने लगी है. भवन के कमजोर हिस्सों की तकनीकी जांच कर उन्हें दुरुस्त करना जरूरी हो गया है. साथ ही जहां खतरा ज्यादा हो, वहां अस्थायी रूप से कर्मचारियों को स्थानांतरित कर वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.

प्रशासन की धुरी सचिवालय से ऐसी तस्वीर परेशान करने वाली

जयपुर सचिवालय जहां से प्रदेश की प्रशासनिक धुरी चलती है, उसकी दीवारों और छतों का यूं दरकना न केवल सुरक्षा पर संकट है. बल्कि सरकारी लापरवाही का प्रतीक भी बनता जा रहा है. अगर समय रहते मरम्मत और रखरखाव की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी अप्रिय हादसे की आंशका बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः कोटा में नरेश मीणा के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन, रिहाई की मांग के साथ मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close