Temprature In Rajasthan: राजस्थान के फतेहपुर में बीती रात सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक बीते चौबीस घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान 7.0 से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य से लगभग 1-2 सेल्सियस डिग्री कम है.
बीती रात राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 07.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पिछले 24 घंटो के दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन दर्ज नही किया गया है
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 13, 2025
राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
इस दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जयपुर केंद्र के अनुसार आगामी दो सप्ताह (14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025) के दौरान राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है.
पहला सप्ताह (14 से 20 नवम्बर)
इस दौरान राज्य में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान अधिकांश भागों में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है, जबकि दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में यह सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम रह सकता है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे रहने की संभावना जताई गई है.
दूसरा सप्ताह (21 से 27 नवम्बर)
दूसरे सप्ताह में भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम बने रहने की उम्मीद है. हालांकि दक्षिण-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान इस अवधि में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- भजनलाल, वसुंधरा, गहलोत, पायलट, बेनीवाल - दिग्गजों की प्रतिष्ठा का टेस्ट है अंता उपचुनाव