
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के जीणमाता क्षेत्र में स्थित कोछोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आशा सहयोगिनी ने चिकित्सक को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले में आशा सहयोगिनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (एपीओ) कर दिया गया है. इस घटना ने चिकित्सकों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोछोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी संतोष खेदड़ पर मरीजों को समय पर दवाइयां न देने का आरोप था. मरीज को डीओटीएस (टीबी की दवा) न मिलने के कारण वह खुद अस्पताल पहुंचा. इस लापरवाही के चलते चिकित्सक डॉ. राहुल शर्मा ने संतोष को नोटिस जारी किया.
इससे नाराज होकर संतोष के पति ने पहले डॉक्टर को धमकी दी. इसके बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे, जब डॉ. राहुल शर्मा ओपीडी में मरीज देख रहे थे, संतोष ने उनसे गाली-गलौज की और स्टाफ के सामने थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और गरमा गया.
आशा सहयोगिनी ने रखा अपना पक्ष
संतोष खेदड़ ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने दवा देने के लिए जीएनएम अनिल जोया से संपर्क किया था. अनिल ने मरीज को अस्पताल भेजने को कहा. जब मरीज अस्पताल पहुंचा, तो उसे दवा देने के बजाय संतोष को नोटिस थमा दिया गया. संतोष का आरोप है कि डॉ. राहुल ने उनके साथ पहले दुर्व्यवहार किया, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया.
चिकित्सकों में गुस्सा, हड़ताल की चेतावनी
इस घटना से चिकित्सक समुदाय में भारी रोष है. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. आशा सहयोगिनी संतोष खेदड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बीजेपी की 2 दिन समन्वय बैठक, सीएम भजनलाल, मदन राठौड़ भी होंगे शामिल