
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक की बहुत दर्दनाक मौत हो गई है. मामला है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाडीव गांव में गुरुवार दोपहर को फ्रिज का दरवाजा खोलते ही फ्रिज में एक जोरदार धमाका हुआ. जिसके साथ ही फ्रिज फट गया.
इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया.
धमाके की आवाज सुन अंदर आए परिजन
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर पाडीव के गोलियां में रहने वाले जबराराम हीरागर का पुत्र गौतम हीरागढ़ घर पर अकेला ही था. उसने फ्रिज से कोई सामान निकालने के लिए जैसे ही उसका दरवाजा खोल अचानक से कंप्रेसर तेज आवाज के साथ रिजॉर्ट कर गया.

फटा हुआ फ्रिज.
इसके बाद दरवाजा सहित पूरा फ्रिज जोर से ब्लास्ट हुआ और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. यह धमाका इतना तेज था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फ्रिज के धमाके की आवाज सुनकर मकान के बाहर खड़े उसके पिता जबराराम दौड़ते हुए जब घर में घुसे तो देखा कमरे में धुआं भरा हुआ था और उनका बेटा गौतम जमीन पर गिर पड़ा था.
9 महीने से घर नहीं आई पत्नी
पिता ने इस घटना की सूचना तुरंत उनके भाई और अन्य लोगों को दी. घटना की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की मृत्यु होने के कारण एंबुलेंस मौके से वापस लौट गई. सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मौका मुआयना किया.
इसके बाद मृतक के पिता और चाचा ने कहा कि उन्हें शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना है. मृतक के पिता जबराराम हीरागर ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा है लेकिन 9 महीने से उसकी पत्नी घर नहीं आ रही है. जिसके कारण वह कुछ तनाव में भी चल रहा था.
यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे को हार्ट अटैक! ग्राउंड से खेल कर आते समय हुआ बेहोश... अस्पताल पहुंचे से पहले मौत