विज्ञापन

डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने वाले के खिलाफ SOG का बड़ा एक्शन, बाड़मेर का ग्राम सेवक गिरफ्तार

ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016 में अभ्यर्थी लाडूराम बिश्नोई ने खुद परीक्षा देने के बजाय डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल की. मामला दर्ज होते ही मुख्य आरोपी लाडूराम बिश्नोई अपने घर से फरार हो गया और लगातार स्थान बदलता रहा.

डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने वाले के खिलाफ SOG का बड़ा एक्शन, बाड़मेर का ग्राम सेवक गिरफ्तार
डमी कैंडिडेट से नौकरी पाने वाला ग्राम सेवक गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान की चर्चित भर्ती घोटाले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा-2016 में डमी कैंडिडेट बैठाकर ग्राम सेवक की नौकरी पाने वाले एक आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर 10000 रुपये का ईनाम घोषित था. एसओजी यह जांच भी कर रही है कि इस भर्ती धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल था? क्या अन्य अभ्यर्थियों ने भी इसी तरीके से परीक्षा दिलवाई? या कोई संगठित गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है?

10 हजार रुपये घोषित था ईनाम

एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा-2016 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल करने वाले ईनामी आरोपी लाडूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था. एसओजी को मिली एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016 में अभ्यर्थी लाडूराम बिश्नोई ने खुद परीक्षा देने के बजाय डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी प्राप्त की.

सेकेंड ग्रेड टीचर गोपाल ने दी थी परीक्षा

जांच में डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सही पाए जाने पर एसओजी ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी लाडूराम बिश्नोई ने अपनी जगह गोपाल बिश्नोई नामक व्यक्ति को ग्राम सेवक भर्ती 2016 की परीक्षा में बैठाया. बाड़मेर के गडरा नेडीनाडी निवासी गोपाल पुत्र जगदीप बिश्नोई को बाद में द्वितीय ग्रेड शिक्षक (सेकेंड ग्रेड टीचर) के रूप में जोधपुर में नियुक्ति मिली हुई थी. उसे भी एसओजी ने पिछले साल 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया. 

उधर मामला दर्ज होते ही मुख्य आरोपी लाडूराम बिश्नोई अपने घर से फरार हो गया और लगातार स्थान बदलता रहा. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का पुरस्कार पोषित किया गया था. इसके बाद लगातार तकनीकी विश्लेषण, खुफिया सूचना और टीमों की निगरानी के बाद एसओजी ने 01 दिसंबर 2025 को लाडूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढे़ं-

SI Paper Leak: 28 लाख रुपये में साल्व्ड पेपर की डील, रिजल्ट में चौंकाने वाले नंबर... SI पेपर लीक केस में बड़ी गिरफ्तारी

भरतपुर: शादी से लौट रहे चाचा-भतीजे की दर्दनाक हादसे में मौत, हाईवे पर 1 घंटे पड़ा रहा शव; गुजरती रही गाड़ियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close