विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

Rajasthan: डमी कैंडिडेट के लिए नकली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में SOG ने फोटो स्टूडियो संचालक को पकड़ा 

जानकारी के मुताबिक़ SOG की जांच में जालोर जिले में 500 से 1000 संदिग्ध लोग नजर में हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़े हो सकते हैं.

Rajasthan: डमी कैंडिडेट के लिए नकली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में SOG ने फोटो स्टूडियो संचालक को पकड़ा 
पुलिस का कहना है कि इसी स्टुडिओ से फोटो एडिट किये जाते थे

Paper Leaks In Rajasthan: जालोर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भीनमाल के एक फोटो स्टूडियो संचालक महेंद्र बोरान को गिरफ्तार किया है. महेंद्र पर आरोप है कि उसने पेपर लीक प्रकरण में शामिल रामनिवास के लिए फोटो एडिटिंग की, जिसका उपयोग संभवतः नकली दस्तावेज तैयार करने या परीक्षा में धांधली के लिए किया गया. यह कार्रवाई राजस्थान में चल रहे पेपर लीक मामलों की जांच के तहत की गई है.

धांधली में सहायक भूमिका निभाने वालों पर भी कड़ी नजर

गिरफ्तार आरोपी महेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से SOG को उसका रिमांड सौंप दिया गया. SOG की जांच में जालोर जिले में 500 से 1000 संदिग्ध लोग नजर में हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़े हो सकते हैं. यह कार्रवाई दर्शाती है कि SOG न केवल मुख्य आरोपियों, बल्कि धांधली में सहायक भूमिका निभाने वालों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है.

SOG कर रही कई कार्रवाई 

राजस्थान में पेपर लीक मामलों की श्रृंखला में SOG ने हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की हैं. इनमें डमी कैंडिडेट, सरकारी कर्मचारियों और नकल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी शामिल है. जालोर में हुई इस ताजा कार्रवाई से स्पष्ट है कि अधिकारी परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें - बौंली के आंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ का मामला, MLA इंदिरा मीणा ने भाजपा नेता की शर्ट फाड़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close