जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ तलैया फला में 15 साल की लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय परिवार के सभी लोग खेत में कामकाज से गए थे. जब बहन ने आकर देखा तो वह चौंक गई. तात्कालिक जांच में नए कपड़े नहीं दिलाने की बात सामने आई है.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार हाजा पुत्र रामजी अहारी मीणा निवासी देवसोमनाथ फला तलैया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पिता हाजा अहारी ने बताया कि वह पत्नी सुकना और बेटी निकिता तीनों सोम नदी के पास खेतों में कामकाज के लिए गए थे. घर में 15 वर्षीय बेटी शिल्पा अहारी घर पर अकेली थी, लेकिन जब छोटी बेटी निकिता वापस घर गई तो बहन शिल्पा को फंदे पर लटका देखकर वह चौंक गई.
घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पिता ने बताया कि उसकी बेटी शिल्पा कपड़ों की बात को लेकर मानसिक तनाव में थी. इस वजह से उसने फांसी लगा ली है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-फांसी के फंदे पर झूल गया आरएसी जवान, चार दिन पहले छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था जवान