विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2025

भीषण गर्मी में बिजली संकट के लिए उम्मीद बना सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन, रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रही है बिजली की मांग

राजस्थान में बिजली की मांग को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया. सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन इस संकट में राज्य की ऊर्जा जरूरतों का सबसे बड़ा सहारा बना हुआ है. 

भीषण गर्मी में बिजली संकट के लिए उम्मीद बना सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन, रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रही है बिजली की मांग
सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन.

Rajasthan News: राजस्थान में इस बार अप्रैल 2025 में पड़ रही भीषण गर्मी ने बिजली की खपत को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया. बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे बिजली की मांग में 20-25% की बढ़ोतरी हुई. राज्य में हर दिन 2800-3000 लाख यूनिट बिजली की जरूरत पड़ रही है, जो पिछले साल से 600 लाख यूनिट ज्यादा है. इस संकट में सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन राजस्थान की बिजली आपूर्ति का सबसे बड़ा सहारा बना हुआ है.

बिजली का मजबूत स्तंभ

श्रीगंगानगर में स्थित सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन 2800 मेगावाट की क्षमता के साथ राज्य का सबसे बड़ा बिजलीघर है. इसकी आठ इकाइयां मिलकर 2500 मेगावाट बिजली पैदा कर रही हैं. गर्मी के कारण एयर कंडीशनर और कूलर की मांग बढ़ने से यह संयंत्र अपनी पूरी ताकत से काम कर रहा है. फिर भी मांग और आपूर्ति में कमी के कारण गांवों और शहरों में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है.

कोयले से लेकर सुधार तक सरकार का प्रयास 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में सूरतगढ़ थर्मल का दौरा किया. उन्होंने संयंत्र की कार्यक्षमता बढ़ाने और बिजली वितरण को बेहतर करने के निर्देश दिए. सरकार ने छत्तीसगढ़ से 4 लाख मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की है. हालांकि पावर एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदने की मजबूरी बिजली कंपनियों पर वित्तीय दबाव डाल रही है.

सरप्लस बिजली का सपना

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सूरतगढ़ थर्मल हमारी ऊर्जा रणनीति का दिल है. अगले साल तक 6400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, जिससे राजस्थान बिजली सरप्लस राज्य बनेगा.

आगे और बढ़ेगी गर्मी 

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी है. इससे सूरतगढ़ थर्मल पर दबाव बढ़ेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि सौर और पवन ऊर्जा में निवेश ही लंबे समय का समाधान है. फिलहाल सूरतगढ़ थर्मल दिन-रात मेहनत कर राजस्थान को रोशन रखने में जुटा है.

यह भी पढ़ें- Ranthambore: रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को दिया जन्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close