विज्ञापन

Rajasthan: रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को दिया जन्म 

जानकारी के अनुसार बाघिन आरबीटी 2313 रणथंभौर में सुन्दरी के नाम से विख्यात रही बाघिन टी-92 की बेटी है, जो पहली बार मां बनी है.

Rajasthan: रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को दिया जन्म 

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है . ऐसे में एक बार फिर रणथंभौर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है . इस बार रणथंभौर की फलोदी रेंज में  बोदल नाका के खाड़िया खाळ वन क्षेत्र में रणथंभौर की चार साल की युवा बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को जन्म दिया है ,बाघिन की तस्वीर नन्हे शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरा में कैद हुई है.

बाघिन के शावकों को जन्म देने से रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ गया है. वन विभाग ने बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. 

बाघिन टी-92 सुन्दरी की बेटी है आरबीटी-2313

जानकारी के अनुसार बाघिन आरबीटी 2313 रणथंभौर में सुन्दरी के नाम से विख्यात रही बाघिन टी-92 की बेटी है, जो पहली बार मां बनी है. नए शावकों का पिता इस क्षेत्र में विचरण करने वाले बाघ आरबीटी-108 को बताया जा रहा है. बाघिन ने पहले लिटर (प्रसव)में दो शावकों को जन्म दिया है. 

हाल ही में बाघिन टी 107 सुल्ताना भी बनी है मां

रणथंभौर में सुल्ताना के नाम से विख्यात बाघिन टी-107 भी हाल ही में चौथी बार मां बनी है. बाघिन ने रणथंभौर रोड पर मिश्रदर्रा गेट के पास गुफा में तीन शावकों को जन्म दिया है. हालांकि अभी नए शावकों की तस्वीरें सामने नहीं आई है, लेकिन बाघिन की शारीरिक संरचना देख वन्यजीव विशेषज्ञों ने दबी जबान में इसकी पुष्टि की है.  

रणथंभौर में 76 हुए बाघ

बाघिन आरबीटी 2313 के नए शावकों के साथ दिखाई देने से अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. रणथंभौर में 24 बाघ व 24 बाघिन तथा 28 सब एडल्ट शावक है. रणथंभौर में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है तथा विचरण क्षेत्र कम होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें - 'किरोड़ी बजरी चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close