
Rajasthan: राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर संशय बरकरार है. इसी साल कई विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में ट्रांसफर शुरू किए गए थे. लेकिन शिक्षकों के तबादले पर रोक बरकरार रखी गई थी. ऐसे में शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब इस मामले में शिक्षकों को सरकार की ओर से स्थिति होने का इंतजार है. हालांकि विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दे दिया है. बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा था कि क्या सरकार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर करेगी या नहीं?
मदन दिलावर बोली- मंत्रिमंडल की बैठक में नहीं हुई चर्चा
दरअसल, विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा. भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सरकार से पूछा कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले कब होंगे? इस पर मदन दिलावर ने जवाब दिया कि अब तक इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगे चर्चा हो सकती है और उसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
शिक्षा मंत्री बोले, "तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है. इस पर निर्णय होगा, वो ही करेंगे. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डार्क जोन में लंबे समय से काबिज थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर भी विचार होना शेष है. प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी है."
उन्होंने कहा कि शैक्षिक संगठनों से विचार सुझाव आमंत्रित कर ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है. तभी टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में ट्रांसफर नीति के लिए कहा था, लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है.
ये भी पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा