
Rajasthan Teacher's Transfer: राजस्थान में शिक्षकों के तबादले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. प्रदेश के लाखों शिक्षक ट्रांसफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बीते दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जल्द तबादले के संकेत दिए थे. लेकिन अभी तक शिक्षकों के तबादले पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ट्रांसफर फॉर्मेट तैरता नजर आया. इस फॉर्मेट में शिक्षा मंत्री के ईमेल का भी जिक्र है.
कई लोग इस फॉर्मेट को सच मान बैठे. फिर यह चर्चा चली कि जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों का तबादला होगा. प्रदेश में शिक्षकों के अलग-अलग ग्रुप में यह फॉर्मेट शेयर होने लगा. लेकिन शिक्षा विभाग ने बताया है कि यह फॉर्मेट फर्जी है. शिक्षा मंत्री के कार्यालय ने इस फॉर्मेट को गलत बताया है.
वायरल हो रहे फॉर्मेट पर शिक्षा मंत्री कार्यालय की टिप्पणी
वायरल हो रहे फॉर्मेट पर राजस्थान शिक्षा मंत्री के दफ्तर से टिप्पणी की गई. जिसमें लिखा गया- सोशल मीडिया पर इन दिनों माननीय शिक्षा मंत्री जी के ईमेल आईडी का उल्लेख करते हुए एक परफॉर्मा प्रचारित/ प्रसारित किया जा रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि ट्रांसफर हो रहे हैं. जल्दी सूचना इस प्रोफॉर्मा के आधार पर भेजना है.
गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के तबादले पर लगाया था प्रतिबंध
मालूम हो कि पिछले साल गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया था. तब से सरकारी शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद करीब 389 दिन बाद ट्रांसफर से रोक हटा ली गई थी लेकिन शिक्षा विभाग को इससे अलग रखा गया.
मंत्री ने कहा था- लोकसभा चुनाव के बाद तबादले होंगे
इधर बीते दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कैबिनेट से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री इसपर फैसला लेंगे. उनके फैसले के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सरकार की तरफ से खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तबादलों को लेकर कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तबादले होंगे. बहरहाल फिलवक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फॉर्मेट फर्जी है. ऐसे में तबादले का इतंजार कर रहे शिक्षकों को अभी और इंतजार ही करना होगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में लंबे समय बाद प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS और 17 RAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.