विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2025

Rajasthan: हरबू जी मंदिर में रखे 6 क्विंटल की तिजोरी को चोरों ने तोड़ा, पैसे लेकर हुए फरार

अज्ञात चोरों ने हरबू जी मंदिर में रखे करीब 6 क्विंटल की तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे चंदे के पैसे पर अपना हाथ साफ कर लिया.

Rajasthan: हरबू जी मंदिर में रखे 6 क्विंटल की तिजोरी को चोरों ने तोड़ा, पैसे लेकर हुए फरार

Rajasthan Harbu Ji Temple: राजस्थान के जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में सांखला गांव में हरबू जी मंदिर स्थित है. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं. लेकिन इस मंदिर में बीते रविवार रात (23 मार्च) को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे करीब 6 क्विंटल की तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे चंदे के पैसे पर अपना हाथ साफ कर लिया. वहीं सुबह ग्रामीणों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस अब अज्ञात चोरों के तलाश में जुटी है. हालांकि पुलिस को अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है.

पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी नाथू सिंह मय जब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया. पुलिस अज्ञात चोरों के पैरो के निशान से चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

तिजोरी को खोलने में सफल नहीं हुए तो कर दिया छेद

सांखला गांव निवासी जगन्नाथ सिंह ने बताया की मंदिर में 6 क्विंटल लोहे की तिजोरी रखी हुई है. जिसको रविवार देर रात्रि को आज्ञात चोरों ने तिजोरी को खोलना चाहा. लेकिन तिजोरी इतनी मजबूत थी कि चोर खोलने में असफल हुए. लेकिन तिजोरी चोरों से नहीं खुलने के कारण चोरों ने तिजोरी को लोहे की धारदार और नुकीली चीज से तिजोरी को ऊपर छेद कर उसमे रखा पैसा निकाल लिया और वहां से फरार हो गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

साल में दो बार खुलती है मंदिर की तिजोरी

जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हरबू जी मंदिर में रखी तिजोरी को साल में दो बार खोला जाता है. तिजोरी को माघ महीने में और भाद्रपद महीने में खोला जाता है. हाल ही में जब जनवरी में तिजोरी को खोला गया था तो उसमें लगभग 4 लाख के रुपये निकाले थे. अब पैसे चोरी हो जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: चलती ट्रेन में चोरी करने वाली हरियाणा की 'सांसी गैंग' का भंडाफोड़ , 40 लाख के आभूषण बरामद

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close