Rajasthan News: राजस्थान में हाल में हुए सड़क हादसे से पूरे प्रदेश में हंगामा मचा है. चाहे वह बाजार की सड़क हो या हाईवे सभी जगहों पर लगातार सड़क हादसों से कई दर्जन लोगों की जान चली गई. अब इस घटना के बाद राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया है. इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने मीटिंग बुलाई थी और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद नगरीय विकास विभाग ने सभी निकायों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसंबर तक प्रगतिरत और नए सभी कार्य पूरे किए जाएं.
सरकार ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा और नागरिक सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके तहत अतिक्रमण मुक्त सड़कें, बंद किए गए अनाधिकृत रोड कट, डिवाइडर और फुटपाथ की मरम्मत तथा स्वच्छता के कार्य तेजी से होंगे.
सड़कों के नवीनीकरण की डेडलाइन जारी
फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और अंडरपास के आरंभिक स्थानों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे, जबकि जेब्रा क्रॉसिंग और डिवाइडर की पेंटिंग नियमित की जाएगी. सभी सड़कों के नवीनीकरण कार्य 31 मार्च 2026 तक पूरे करने के निर्देश हैं. खुले नाले और क्षतिग्रस्त मैनहोल कवर की मरम्मत कर सुरक्षित कवर लगाए जाएंगे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में डिवाइडर पर मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी.
अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
नगरीय निकायों को निर्देश है कि फुटपाथों और सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए, व्यावसायिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो और बिजली के खुले तारों को तत्काल व्यवस्थित किया जाए. इसके साथ ही सड़क खुदाई से पहले हर काम को सीबीयूडी ऐप पर दर्ज करना अनिवार्य होगा. ऐप पर अंकन किए बिना खुदाई करने पर पेनल्टी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
सरकार ने कहा है कि सड़क सुरक्षा अभियान केवल व्यवस्था सुधार का नहीं, बल्कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास है.