विज्ञापन

राजस्थान: चंद पल में ढह गया पक्के घर का सपना, दीवार गिरने से मकान मकान मालिक और मजदूर की मौत

कांतिलाल रोत का पुराना मकान कच्चा मिट्टी का बना हुआ था, जिसे वह गिराकर नया पक्का मकान बनाने वाले थे. दीवार गिराते समय यह हादसा हुआ और दोनों की मौत हो गई.

राजस्थान: चंद पल में ढह गया पक्के घर का सपना, दीवार गिरने से मकान मकान मालिक और मजदूर की मौत
दीवार गिरने से मकान मालिक और मजदूर की मौत

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है. कच्चे मकान की दीवार गिराते समय अचानक ढह गई, जिससे मकान मालिक और मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जिस मकान को गिराया जा रहा था, उसकी जगह पर नया पक्का मकान बनाना था. मलबा हटाकर काफी मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला गया, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई है. 

पुराने मकान को गिराकर बनाना था नया मकान

आसेला निवासी मनीष रोत ने बताया कि गांव में उनका पुराना मकान है, जिसे गिराकर नया ढांचा बनाने के लिए काम शुरू किया गया था. पुरानी दीवार को ढहाने के लिए वह अपने पिता कान्तिलाल और मजदूर गौतम के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार का बड़ा हिस्सा कान्तिलाल व गौतम पर गिर गया, जिससे वे उसके नीचे दब गए. लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने कान्तिलाल व गौतम को मृत घोषित कर दिया. 

एएसआई पोपटलाल के मुताबिक, मृतक के बेटे मनीष रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि उसके पुराने कच्चे घर को गिराया जा रहा था, इसमें उसके पिता कांतिलाल रोत (60) मजदूर गौतमलाल (50) पुत्र धुला रोत निवासी आसेला भी काम कर रहे थे. इसी दौरान 15 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई. इस हादसे में मकान मालिक कांतिलाल और मजदूर गौतमलाल की मौत हो गई.

मृतक कांतिलाल के थे 3 बच्चे

बता दें कि कांतिलाल रोत का पुराना मकान कच्चा मिट्टी का बना हुआ था, जिसे वह गिराकर नया पक्का मकान बनाने वाले थे. दीवार गिरने से हुई मौत के बाद दोनों परिवार में मातम पसर गया. मृतक कांतिलाल के 3 बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढे़ें-

प्रेम प्रसंग में बाधक बना पति भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, कीटनाशक मिली शराब पिलाकर मारा 

प्रेम विवाह पर पंचों ने परिवार को जारी किया तुगलकी फरमान, 7.5 लाख के जुर्माने के साथ हुक्का-पानी किया बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close