
Jodhpur Fire: जोधपुर के मियों की मस्जिद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. उमराह जाने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर कई परिवारजन घर के भीतर फंस गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस दमकल और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग भारी नुकसान पहुंचा चुकी थी.
मौके पर एसीपी मंगलेश चुंडावत पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और शेफाली अपनी टीम के साथ पहुंचे और दमकलकर्मियों के सहयोग से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया. आग से प्रभावित लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग भी मदद के लिए जुट गए.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है, CM ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जोधपुर में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण घटित आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं.
जोधपुर में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण घटित आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 7, 2025
संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री…
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं प्रभावित नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!''
तंग गलियों की वजह से मुश्किल हुआ आग बुझाना
नागोरी गेट के भीतर स्थित इस इलाके में तंग गलियों के चलते राहत कार्यों में कठिनाई आई. दमकल और एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगा. पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से रास्ता क्लियर करवाया गया, जिसके बाद राहत कार्य तेज़ी से शुरू हो पाया. जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हालात की जानकारी ली.
लकड़ी की दुकान जलने से भड़की आग
जिस मकान में आग लगी उसके नीचे एक किराने की दुकान और दूसरी लकड़ी का कारखाना था. लकड़ी के कारखाने में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई. सबसे पहले पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
भीतर फंसे लोगों को निकाला गया
आशंका थी कि कुछ लोग अब भी मकान के भीतर फंसे हैं जिस पर दमकल कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क मंगवाए और पूरी इमारत की तलाशी ली. तलाशी के दौरान मकान के भीतर कुछ सिलेंडर भी मिले, जिनमें से एक से गैस का रिसाव हो रहा था. दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर हटाया और बड़ा हादसा टाल दिया.
यह भी पढ़ें - किरोड़ी की सख़्ती, भरी मीटिंग में कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को किया निलंबित, बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं