विज्ञापन

Rajasthan: फर्जी बीपीएड डिग्री से बने दो शिक्षक, जांच हुई तो डिग्री बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस की टीम ने फर्जी डिग्री के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षकों को बुधवार को गिरफ्तार किया था. अब फर्जी डिग्री दिलाने वाला गिरफ्तार किया गया है.

Rajasthan: फर्जी बीपीएड डिग्री से बने दो शिक्षक, जांच हुई तो डिग्री बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Rajasthan Fake Degree: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी लेने का मामला सामने आया है. वहीं जब इस बारे में जांच की गई तो फर्जी डिग्री से नौकरी लेने वाला और डिग्री दिलाने वाले गिरफ्तार किये गए. बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस की टीम ने फर्जी डिग्री के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षकों को बुधवार को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ पर उन्हें फर्जी बीपीएड डिग्री उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मामले में बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है.

साल 2018 में बनवाई थी फर्जी डिग्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनिष कुमार और कमलेश पाटीदार ने साल 2018 की शारीरिक शिक्षक भर्ती में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की फर्जी डिग्री लगाकर आवेदन किया था और चयनित होकर वर्तमान में जिले के विद्यालयों में सेवा दे रहे थे. लेकिन जांच में सामने आया कि प्रमोद कुमार मोची ने अपने परिचित के माध्यम से फर्जी डिग्रियां दिलवाई थीं. प्रमोद ने बताया की उक्त डिग्री उसने अपने किसी परिचित से बनवाकर उनको दी है.

विश्वविद्यालय से सत्यापन में पाया गया कि न तो अंकतालिकाएं वैध हैं और न ही किसी भी प्रकार की परीक्षा की रजिस्ट्रेशन जानकारी विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में उपलब्ध है.

तीनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसे लेकर डिग्री बनवाई और नौकरी हासिल की. इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Raid: प्रॉपर्टी डीलर और किसान के बीच 6 करोड़ की डील... ब्लैकमनी का लेनदेन, बेटी-दामाद की नाराजगी... पड़ गया छापा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close