 
                                            Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो इस प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. VDO/ग्राम सेवक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. उम्मीदवारों को केवल इन चरणों का पालन करना होगा.
VDO एडमिट कार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'Admit Card' सेक्शन या लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपको 'Gram Vikas Adhikari (VDO) Direct Recruitment 2025 Admit Card' लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर (Application Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे ध्यान से डाउनलोड करें और एक क्लियर प्रिंटआउट निकाल लें.
परीक्षा केंद्र जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को उस पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
- अपने एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र (Exam Centre) का पता और समय (Reporting Time) ध्यान से चेक करें.
- एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र (Original Photo ID Proof) जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना अनिवार्य है.
- एडमिट कार्ड पर निर्धारित स्थान पर अपनी हाल की पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं.
- ड्रेस कोड से जुड़े RSSB के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
VDO परीक्षा केंद्र: किन जिलों में होगा एग्जाम?
परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 38 जिलों में किया जाएगा. आपका परीक्षा केंद्र आपके एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से अंकित होगा। इनमें से कुछ प्रमुख जिले हैं: अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूँदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, गंगानगर, टोंक, और उदयपुर.
2 नवंबर को सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
यह भर्ती ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 850 पदों को भरने के लिए निकाली गई है. परीक्षा 2 नवंबर 2025 को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है. अधिक जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
3 घंटे में सॉल्व करने होंगे 160 प्रश्न
VDO परीक्षा 2025 का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव-टाइप मल्टीपल-चॉइस (MCQ) प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित किए गए हैं और इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू है, जिसके तहत हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा के मुख्य विषयों में जनरल इंग्लिश, हिंदी, मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज, ज्योग्राफी, राजस्थान के आर्थिक संसाधन, इतिहास और संस्कृति, और कंप्यूटर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- RSSB VDO भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को, बोर्ड चेयरमैन आलोक राज बोले- 'ड्रेस कोड के नाम पर किसी को बाहर न करें'
यह VIDEO भी देखें
