विज्ञापन

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बने बाढ़ के हालात, 5 से 7 दिन तक राहत के आसार नहीं, 20 जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर से लेकर आधे से ज्यादा राजस्थान में भारी बारिश जारी है.मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बने बाढ़ के हालात, 5 से 7 दिन तक राहत के आसार नहीं, 20 जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan Rain Alert: सावन के महीने में  पूरा प्रदेश बारिश से भीग रहा है. जयपुर से लेकर आधे से ज्यादा राजस्थान में भारी बारिश जारी है. शुक्रवार को जयपुर में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश जारी है.इससे मौसम सुहाना बना हुआ है.जयपुर शहर में शाम पांच बजे तक जयपुर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई.

20 जिलों में येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, बीकानेर , कोटा, बूंदी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इस सीजन हुई अच्छी बारिश

वहीं, धौलपुर में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक औसत बारिश 435.6 मिमी होती है, जबकि इस सीजन में 1 जून से 7 अगस्त तक 355.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कुल औसत बारिश का 81% है. 1 से 7 अगस्त तक पिछले एक सप्ताह में 143 मिमी बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में सबसे ज्यादा बारिश महुआ (दौसा) में 195.0 मिमी दर्ज की गई. साथ ही, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले 5-7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है.जिसके कारण मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से अगले एक सप्ताह (11-17 अगस्त) तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. साथ ही जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं आगामी सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला एक और मेडल, कुश्ती में अमन सहरावत ने बचाई लाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बने बाढ़ के हालात, 5 से 7 दिन तक राहत के आसार नहीं, 20 जिलों में अलर्ट जारी
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close