विज्ञापन

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में कब थमेगा बारिश का सिलसिला? जानें अगले 2 दिन के मौसम का हाल

Rajasthan Weather Alert: मॉनसून का ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से गुजर रही है. इसकी वजह से बारिश कम होने का अनुमान है. 

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में कब थमेगा बारिश का सिलसिला?  जानें अगले 2 दिन के मौसम का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Weather Alert: मानूसन ट्रफ लाइन 11 जुलाई को हिमालय की तरफ शिफ्ट हो जाएगी. बारिश में कमी आने का अनुमान है. 12-13 जुलाई को छिटपुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 

अलवर और भरतपुर में बारिश का येलो अलर्ट 

राजस्थान के अलवर, भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात गिरने की आशंका जाहिर की है.

मॉनसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान की ओर शिफ्ट हो जाएगा 

मॉनसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान की ओर शिफ्ट हो जाएगा, इसकी वजह से सीकर में मौसम बदल जाएगा. बारिश के बाद यहां मौसम शुष्क हो गया. तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने लगी है. फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री और सीकर में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.  

पिछले 48 घंटे में जयपुर सहित आसपास जिलों में भारी बारिश   

पिछले 48 घंटे में जयपुर सहित इसके आसपास जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. जयपुर के कालवाड़ में सबसे अधिक 99MM बारिश हुई. सांभर में MM, सवाई माधोपुर के मलारना में 85MM और चौथ का बरवाड़ा में 69MM, बारिश दर्ज की गई. नागौर के मेड़ा में 57MM बारिश हुई. करौली में 26MM बारिश हुई.  

यह भी:  बजट पर राजस्थान CM भजनलाल शर्मा का खास इंटरव्यू, NDTV से बोले सीएम- 10 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान में 'एमनेस्टी योजना' के जरिए फिर से मिल सकेंगे बिजली कनेक्शन, जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में कब थमेगा बारिश का सिलसिला?  जानें अगले 2 दिन के मौसम का हाल
Rajasthan Politics: Govind Singh Dotasara roared in House on water and Power Issue, said - This is the secret of Popabai
Next Article
Rajasthan Politics: सदन में गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार को बताया पोपाबाई का राज, कहा- मुझे रोका तो...
Close
;