Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Exclusive Interview: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बजट पेश होने के बाद सबसे पहले NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत के दौरान सीएम शर्मा ने अपनी सरकार की आगामी कार्ययोजना के साथ-साथ नीतियों और बजट की बड़ी बातों पर भी खुलकर चर्चा की. एनडीटीवी की रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह के साथ हुई बातचीत में सीएम शर्मा ने युवाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी देश और प्रदेश के लिए युवा रीढ़ की हड्डी होता है. पिछली सरकार में कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. इससे युवाओं के सपने चकनाचूर हुए. हमने अपने संकल्प पत्र में पेपर लीक पर एक्शन की बात कही थी. सरकार में आते ही हमने इसपर काम भी किया. अब बजट में भी हमने युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है.
युवाओं के मुद्दें पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है. प्राइवेट सेक्टर में हम 6 लाख नौकरी देंगे. हम युवाओं के सपनों को पूरा करने में लगे हैं. हमारे युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए हम काम रहे हैं. सीएम ने एनडीटीवी से कहा हम अपने कार्यकाल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
🔴 Watch LIVE | राजस्थान बजट के बाद NDTV राजस्थान पर भजनलाल शर्मा EXCLUSIVE @harsha_ndtv | @BhajanlalBjp | #Rajasthan | #RajasthanBudget | #NDTVExclusive https://t.co/vdTMuO3ACF
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 10, 2024
सीएम शर्मा ने कहा कि युवा हमारी प्राथमिकता में है. हम आने वाले 5 साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. भर्तियों के लिए हम कैलेंडर बनाने जा रहे हैं. 22000 युवाओं को हम नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. आगे भी तेजी से सभी विभागों में भर्ती निकलेगी.
जल-जीवन हरियाली मिशन और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के जरिए 25 लाख परिवारों को पीने का पानी मिलेगा. सालों से लंबित चली आ रही ईआरसीपी योजना भी ट्रैक पर है. पिछली सरकार ने इसे अटकाए रखा. लेकिन हम केंद्र और एमपी सरकार की मदद से इसे जमीन पर लाने जा रहे हैं.
एनर्जी सेक्टर के बारे में सीएम शर्मा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में हमें 90,000 करोड़ का घाटा विरासत में मिला है. 2027 तक हम ऊर्जा में निवेश करेंगे और किसानों को दिन में भी बिजली देंगे. हम सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर होंगे.
राजस्थान में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक निवेश राजस्थान शिखर सम्मेलन और एक प्रवासी राजस्थान शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा. सीएम शर्मा ने कहा कि हर हर राज्य की राजधानी में एक राजस्थानी सदन बनाएगे. हम एनआरआईएस को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
राजस्थान में संभागीय स्तर पर खेल विश्वविद्यालय बनेगा. पीटीआई और खेल प्रशिक्षकों के लिए भर्तियां होंगी. एक पेड़ माँ के नाम और मात्र वन हमारी प्राथमिकता है. वनरोपण और पेड़ों की सुरक्षा करना और उन्हें बढ़ते हुए देखना. हम हरा-भरा राजस्थान चाहते हैं.
यह भी पढ़ें -
Rajasthan Budget: 5 लाख नई भर्ती, 15 लाख 'लखपति दीदी', पढ़ें राजस्थान बजट की सभी बड़ी बातें
राजस्थान के किसानों के लिए बजट में हुई यह 5 अहम घोषणाएं, इजराइल जाएंगे 100 किसान