Weather Today in Rajasthan: उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के कई जिलों में पारा लगातार गिरने लगा है. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में कमी आने लगी है. इसी वजह से मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कारण से आने वाले दिनों में ठंड (Rajasthan Winter) में और इजाफा होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 18 नवंबर सुबह तक रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #Rajasthan@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia… pic.twitter.com/JgTzew35hH
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 15, 2024
शनिवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 18 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है. हर दिन मौसम में हो रहे बदलाव के कारण दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं रात में ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़ने को मजबूर हैं.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल
अगर बात करें पिछले 24 घंटे में मौसम की तो प्रदेश में पिछले एक महीने से शुष्क चल रहा मौसम शुक्रवार को भी ऐसा ही रहा. दिन के तापमान की बात करें तो यह अभी भी 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है.करीब 5 जिले ऐसे हैं जहां बीते शुक्रवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. इसके साथ ही अधिकतम तापमान बाड़मेर, जोधपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही (AWS) में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हर दिन मौसम में हो रहे बदलाव के चलते दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है तो वहीं रात में ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़ने को मजबूर हैं.
राजस्थान के मुख्य जिलों में तापमान
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार ,शुक्रवार को बाड़मेर में 34.3 डिग्री, जोधपुर में 34.3 डिग्री, फालोदी में 34.3 डिग्री, धौलपुर में 33.3 डिग्री, चितौड़गढ़ में 33.0 डिग्री, बीकानेर में 33.0 डिग्री,भीलवाड़ा में 32 डिग्री, अजमेर में 31.9 , कोटा में 31.8 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, जयपुर में 31.4 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, गंगानगर में 26 डिग्री और माउंट आबू में 21.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार सर्दी भले ही देर से आए लेकिन परेशान करने वाली होगी. विभाग के अनुसार दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. और यह कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सौम्या झा, एक आदेश के बाद हुआ थप्पड़ कांड और पूरे राजस्थान में मचा है बवाल