विज्ञापन

Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में फिर से शुरू होने वाला बादलों का कहर, इन संभागों के लिए जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अजमेर समेत 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.

Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में फिर से शुरू होने वाला बादलों का कहर, इन संभागों के लिए जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Rain Alert: पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर मानसून का कहर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अजमेर समेत 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. क्योंकि पिछली बार इसी बारिश के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. 

बीते 24 घंटे के मौसम का हाल

इसके साथ ही अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. 21 तारीख से फिर से मानसून सक्रिय होने के कारण 23 अगस्त को राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश अजमेर के नसीराबाद में 89 मिमी दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को फिलहाल उमस से राहत मिली है. इसके कारण राज्य में सबसे ज्यादा तापमान सीकर के फतेहपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 पूर्वी राजस्थान  5-6 दिन  भारी बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि शुक्रवार से एक कम दबाव का क्षेत्र कर्नाटक, गोवा तट से लगती अरब सागर की खाड़ी में स्थित है और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में स्थित है. इसके कारण शुक्रवार से मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. अगले 5-6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. जिसमें भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. अगले 5-6 दिनों तक कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 25-26 अगस्त को दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा ने दी भ्रष्टाचारियों को चेतावनी, कहा- कितना भी बड़ा व्यक्ति हो लिया जाएगा एक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मंहगे शौक ने बनाया शातिर चोर, दिन में नौकरी-रात में रेकी, कई जिलों में ऐसे गायब करता था बाइक
Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में फिर से शुरू होने वाला बादलों का कहर, इन संभागों के लिए जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी
Dholpur News On Rishi Panchami four girls downing in overflowing Parvati river
Next Article
Dholpur News: ऋषि पंचमी पर उफनती पार्वती नदी में बहीं चार लड़कियां, पल भर में ही गहरे पानी में हो गईं लापता
Close