Weather today in Rajasthan: राजस्थान में में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. आज सुबह तापमान में गिरावट आई, जिससे सर्दी महसूस होने लगी. सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकलते वक्त ठिठुरते हुए दिखाई दिए. वहीं, राज्य के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में और सर्दी बढ़ने की संभावना है, और ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सबसे ज़्यादा बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया है, इसके अलावा राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू पर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 26, 2024
इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमानों में कोई ख़ास बदलाव की सम्भावना नही है. राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है.
अगले कुछ दिन में दिखेगा सर्दी का असर
मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. अगले 2 दिन तक प्रदेश के उत्तरी भागों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा, जिसका असर दृश्यता पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - In Depth: धूणी का वह इतिहास...जब एक साधु के वचन पर महाराणा ने बसाया था उदयपुर सिटी पैलेस