Cold wave impacts Rajasthan: राजस्थान में शीतलहर का असर भी दिखना शुरू हो गया. सीकर और टोंक में अगले दो दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. जबकि फतेहपुर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी बदलाव उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी का परिणाम है, जो मैदानी इलाकों तक ठंडी हवाओं को पहुंचा रही है.
महीने के अंत तक बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 27 नवंबर तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इस दौरान यदि बारिश होती है तो तापमान में और तेज गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और गहरा हो जाएगा.
प्रदेशभर में कुछ ऐसा है मौसम का हाल
अजमेर में 10.5, भीलवाड़ा में 11.6, वनस्थली में 8.3, अलवर में 8.5, जयपुर में 12.6, पिलानी में 9.5, सीकर में 6, कोटा में 13.2, चित्तौड़गढ़ में 11, बाड़मेर में 15.7, जैसलमेर में 13, जोधपुर शहर में 11.1, फलोदी में 16, बीकानेर में 13, चूरू में 8.2, श्रीगंगानगर में 10.6, नागौर में 5.8, जालोर में 10.1, अंता बारां में 9.5, सिरोही में 8, फतेहपुर में 5, दौसा में 6.9 और प्रतापगढ़ में 13.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः वी. श्रीनिवास होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र से मिली मंज़ूरी; जानें कौन हैं श्रीनिवास ?