
IMD Alert For Rain and Hailstorm: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में 3 से 5 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टी (Rain and Hailstorm) की संभावना है. जनवरी के खत्म होते ही मौसम में काफी बदलाव आया.1 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. इस समय रबी की फसल खेतों में खड़ी है. ऐसे में भारी बारिश और ओलावृष्टी फसलों के लिए घातक साबित होगी. इसी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने किसानों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 3 और 5 फरवरी के दौरान सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 2 और 4 फरवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टी (Hailstorm) होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जयपुर और अजमेर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस संभागों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
*प्रैस विज्ञप्ति: राज्य में 3-5 फरवरी के दौरान मेघगर्जन बारिश गतिविधियां।* pic.twitter.com/tPm8cEWuHi
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 1, 2024
मौसम विभाग ने दी किसानों को सलाह
बारिश और ओलावृष्टी की संभावना को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को फसल के बचाव के लिए सलाह दी है. जिसके मुताबिक, किसानों को चाहिए कि वे कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके. साथ ही खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें.
मौसम विभाग का कहना है कि, रबी की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें और मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें व यथासंभव सुरक्षित जगह पर शरण लें.
यह भी पढ़ें- IAS-IPS Transfer: 17 IAS अधिकारियों के बाद 7 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट