विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान का तापमान माइनस में बरकरार, IMD ने 5 जिलों में जारी किया कोल्डवेव अलर्ट

Rajasthan Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. 5 से 6 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है. जिसके चलते लोग कंबल, रजाई और अलाव के बावजूद ठंड से कांप रहे हैं.

Rajasthan Weather: राजस्थान का तापमान माइनस में बरकरार, IMD ने 5 जिलों में जारी किया कोल्डवेव अलर्ट
Rajasthan Weather

Rajasthan Winter: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं पूरे प्रदेश में अपने तीखे तेवर दिखा रही हैं. कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है. कंबल, रजाई और अलाव के बावजूद लोग ठंड से कांप रहे हैं. शेखावाटी के फतेहपुर में पिछले छह दिनों से न्यूनतम पारा माइनस में है. मंगलवार सुबह का तापमान भी माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर  (Coldwave) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

फतेहपुर लगातार सातवें दिन रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम अधिकतर शुष्क रहा. इस दौरान कुछ स्थानों पर कोल्डवेव दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से -0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

14 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे

इसके अलावा प्रदेश के 14 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री, चूरू में 1.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.7 डिग्री, पिलानी में 2.7 डिग्री, अलवर में 4 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 डिग्री, डबोक में 4.6 डिग्री, माउंट आबू में 2 डिग्री, अंता-बारां में 4.7 डिग्री, संगरिया में 2.7 डिग्री, सिरोही में4.9 डिग्री तथा करौली में 1.6 डिग्री रहा.

5-6 दिनों तक अभी और चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा, अगले 5-6 दिनों तक राज्य में तीव्र शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. विभाग ने आज अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े: Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर फिर मचने वाला है बवाल? बैठक और पोस्टर से हो रहे हैं गायब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close